Dhanteras falls on November 5 this year --- if you are still wondering on what to buy and what to avoid this Dhanteras (apart from the customary utensils), then here's a lowdown. It is said that buying these items on Dhanteras will bring you good luck and good fortune. So get shopping!
दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अगर आप अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि आपको इस धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए तो आपको एक बार इस लिस्ट पर जरूर ध्यान देना चाहिए. प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक, लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों को खरीदना चाहिए.
#Dhanteras #Diwali #FestivalShopping